Thursday 11 July 2013

तुमसे लागी लगन, लेलो अपनी शरण, पारस प्यारा,

तुमसे लागी लगन, लेलो अपनी शरण, पारस प्यारा,
मेटो- मेटो जी संकट हमारा ..

निशदिन तुमको जपूँ, पर से नेह तजूँ, जीवन सारा,
तेरे चरणों  में बीते  हमारा ..

अश्वसेन के राजदुलारे, वामा देवी के सुत प्राण प्यारे।
सबसे नेह तोड़ा, जग से मुँह को मोड़ा, संयम धारा ..1..

इंद्र और धरणेन्द्र भी आए, देवी पद्मावती मंगल गाए।
आशा पूरो सदा, दुःख नहीं पावे कदा, सेवक थारा ..2..

जग के दुःख की तो परवाह नहीं है, स्वर्ग सुख की भी चाह नहीं है।
मेटो जामन मरण, होवे ऐसा यतन, पारस प्यारा ..3..

लाखों बार तुम्हें शीश नवाऊँ, जग के नाथ तुम्हें कैसे पाऊँ
पंकज व्याकुल भया, दर्शन बिन ये जिया, लागे खारा ..4..

तुमसे लागी लगन, लेलो अपनी शरण, पारस प्यारा,
मेटो- मेटो जी संकट हमारा।

निशदिन तुमको जपूँ, पर से नेह तजूँ, जीवन सारा,
तेरे चरणों  में बीते  हमारा ..

No comments:

Post a Comment